मुरादाबाद3 वर्षीय बेटी ने पिता पर मां की हत्या करने का लगाया आरोप,3 वर्षीय बेटी ने बताया सर में डंडा मारकर की हत्या फिर पंखे पर लटकाया,24 वर्षीय मृतक निशा का शव घर की चारपाई पर पड़ा मिला,सूचना मिलते ही पिता व परिजन मृतक बेटी निशा के गांव पहुंचे,बेटी का शव चारपाई पर पड़ा देख पिता बेसुध हो गए,मृतक के पिता ने बताया कि बेटी का विवाह लगभग 4 साल पहले हुआ था, पुलिस की सतर्कता से पति अरविंद और सास कमला देवी को किया गिरफ्तार, मृतक के पिता ने बताया शादी के कुछ समय बाद ही पति शराब पीता ओर बेटी को प्रताड़ित करता था,सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए,पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेजा,कोतवाली बिलारी क्षेत्र के गांव आरी खेड़ा की घटना।मुरादाबाद




