Saturday, December 27, 2025
21.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में सेक्स रैकेट का मास्टर.माइंड.मुठभेड़ में गिरफ्तार: नाबालिग लड़कियों कोःबंधक बनाकर...

मुरादाबाद में सेक्स रैकेट का मास्टर.माइंड.मुठभेड़ में गिरफ्तार: नाबालिग लड़कियों कोःबंधक बनाकर देह व्यापार करता था, SSPबोले- जड़ से उखाड़ेंगे पूरा गैंग

मुरादाबाद में शनिवार की देर रात पुलिस और सेक्स.रैकेट के सरगना के बीच मुठभेड़ हो गई। सोनकपुरओवरब्रिज के पास हुई इस मुठभेड़ में सेक्स रैकेट केस.रगना समेत 3 बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है।SSP सतपाल अंतिल ने कहा- नाबालिग लड़कियों को.बंधक बनाकर जबरन उनसे देह व्यापार कराने वाले इस.गैंग के आखिरी सदस्य तक को इसकी कीमत चुकानी.होगी। गैंग को जड़ से उखाड़ फेंकने तक पुलिस काऑपरेशन जारी रहेगा।इस गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार रातएनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था। पकड़ेजाने पर दोनों बदमाश कान पकड़कर जिंदगी की भीख.मांगते नजर आए थे। पुलिस ने एनकाउंटर में घायल हुएतीनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गयाहै। फिलहाल इस गैंग की फरार महिला लीडर पिंकी की.तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।तीनों के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया

एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा- शनिवार की रातथाना मझोला पुलिस को जानकारी मिली कि देहव्यापार गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपी सोनकपुरओवरब्रिज के पास खड़े हुए हैं। सूचना पर पुलिस पहुंचगई और घेरा.बंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग करनीशुरू कर दी।पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों के पैर में.गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर एसएसपीःसतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंहःसिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता पुलिस के साथ पहुंच गए।पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी पिंकी भी इनकेसाथ में थी। पुलिस ने उसकी तलाश में कांबिंग की,लेकिन वह हत्थे नहीं लगी।तीनों पिछले कई सालों से कांशीःरामनगर में रहे थे.तीनों आरोपी पिछले कई सालों से कांशीःरामनगर मेंही रह रहे थे और देह व्यापार में लिप्त थे। एसएसपी.सतपाल अंतिल ने बताया कि गिरोह की आरोपी पिंकी.की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सचिन ठाकुर (27)पुत्र आलोक सिंह निवासी ग्राम अतरछेडी थाना बिसारतगंज जनपद बरेली। हसीन (35) पुत्र अफसर अलीःनिवासी ग्राम अतरछेडी थाना बिसारत गंज जनपद बरेलीःके अलावा विकास चौहान (24) पुत्र अमरदास निवासीःग्राम रुस्तमगढ उंघिया थाना चंदौसी जनपद संभलबताया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now