Saturday, December 27, 2025
10.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogईद मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी.सौहार्द.पूर्वक मनाएं.ईद मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी के पर्व...

ईद मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी.सौहार्द.पूर्वक मनाएं.ईद मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी के पर्व को लेकर

कोतवाली.ईद मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी.सौहार्द.पूर्वक मनाएंईद मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी के पर्व को लेकर कोतवाली.में अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनोंसमुदायों के लोग मौजूद रहे और पर्व को पारंपरिक तरीके से.मनाने की अपील की गई। साइबर क्राइम से…

ईद मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी को लेकर कोतवाली मेंअमन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें नगर के अलावा देहातक्षेत्र के दोनों समुदायों के लोग मौजूद रहे। उनसे पारंपरिकतरी.के से ही पर्व मनाने की अपील की। रविवार को कोतवालीपरिसर में आयोजित अमन कमेटी की बैठक में वक्ताओं नेअपने विचार रखें।

सभी ने आपसी सद्भाव और भाईचारे के.साथ पर्व मनाने की अपील की। अपराध निरीक्षक नरेश कुमार.सिंह ने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहाकि यदि आपके पास कोई अनजान व्यक्ति फोन करके कहताहै कि वह कोतवाली से बोल रहा है और आपका परिजन कोतवाली में मौजूद है तो ऐसे में जल्दबाजी न करें और.तत्काल ही फोन को काटकर 1930 पर फोन करके अपने.खाते को बंद कर दें।

इस दौरान शाहाबाद रोड निवासी जाहिद मलिक ने कहा कि.जुलूस के दौरान दुकानों के सामने ठेले आदि खड़े होते हैं,जिससे जुलूस निकालने में काफी समस्या का सामना करनापड़ता है उसे दिन अतिक्रमण को बिल्कुल हटा दिया जाए।सहसपुर के ग्राम प्रधान पति मोहम्मद सलीम ने कहा कि उनकेगांव में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। इस दौरानउन्होंने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस जिस गांव में निकलते हैं उन.लोगों से बात.चीत की सभी ने कोई समस्या न होने की बात.कही है। इस दौरान बैठक का संचालन व्यापार मंडल अध्यक्षसंजय जैन ने किया।

बैठक में अपराध निरीक्षक जयदेव सिंह यादव, कस्बा प्रभारी अमित कुमार, सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट केअध्यक्ष पंकज चौहान, दुष्यंत चौहान, पूर्व सभासद कासिम अंसारी, सभासद जरीफ अंसारी, मोहम्मद सलीम, अब्दुल.हसन, मौलाना हसन रजा, अब्दुल शकूर, शरद गुप्ता, मोहम्मद जावेद, रिहान पाशा, मोहम्मद सद्दाम, सभासद पति मोहम्मदअली, ग्राम प्रधान कुर्बान अली आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now