Saturday, December 27, 2025
10.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता मेंःबच्चों ने दिखाया दमखम: अलग-अलग आयुवर्ग में...

मुरादाबाद में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता मेंःबच्चों ने दिखाया दमखम: अलग-अलग आयुवर्ग में हुए मुकाबले में बेटियों ने मारी बाजी

मुरादाबाद में दो दिवसीय तृतीय ओपन जिला रोलरस्केटिंग प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया।इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग की विभिन्नरेस का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनेदमखम का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता के परिणामों में बालिका वर्ग में पाविका,श्रावी गिल, अनन्या सिंह, वर्णिका चौधरी और आरोहीःठाकुर ने अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया।इसी तरह बालक वर्ग में अद्विक सक्सेना, शिवानंद औरःप्रांजल पाल पहले स्थान पर रहे।विजेताओं को पदक वितरण समारोह में सम्मानित कियागया, जिसमें पीएमएस पब्लिक स्कूल के प्रधाना.चार्यमैथ्यू पी अलंचेरिल, रोलर डर्बी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ीःवैष्णवी शर्मा और एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र राणा नेभूमिका निभाई।

विजेताओं में बालिका वर्ग के एडजस्टेबल में पाविका,श्रावी गिल, अनन्या सिंह, वर्णिका चौधरी और आरोहीःठाकुर शामिल हैं। टॉय इनलाइन में अथिरा चौधरी,आलिया ओवैस, अपरा नित्य, आरोही चौहान, अमीषी.’गुप्ता और सिद्धि खुराना ने बाजी मारी।बालक वर्ग में एडजस्टेबल में अद्विक सक्सेना, शिवानंदऔर प्रांजल पाल पहले स्थान पर रहे। इनलाइन टॉय मेंशिवा ढिल्लन, नील गोयल, मान गुप्ता और युग अग्रवाल.ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now