मुरादाबाद में लगे फूलडोल मेले की रौनक फीकी पड़गई। मेले में चाट-पकौड़ी खाने से 60 बच्चे बीमार होगए। घर लौटने के बाद रात से ही उन सभी की तबीयतःबिगड़ने लगी। जिन्होंने मेले में चाट-पकौड़ी खाई थी।मामला कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुर खास का हैबच्चों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई।इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचनाःमिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।टीम ने तुरंत मेडिकल कैंप लगाकर बच्चों का इलाजःशुरू किया। डॉक्टरों ने सभी बच्चों को प्राथमिक उपचारदिया। इसके बाद उनकी हालत सामान्य हो गई। एकबच्चे की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पतालःभेज दिया गया।
मौका.पर पहुंचे स्वास्थ विभाग की टीम
बच्चों को दवाइयां लिखते हुए डॉक्टरःग्रामीणों का आरोप है कि मेले में लगे खाने-पीने केस्टॉल पर साफ-सफाई नहीं थी। खुले में बिक रही खानेकी चीजों को खाने से बच्चे बीमार हुए हैं। ग्रामीणों नेप्रशासन से मांग की है कि मेलों में खाद्य विक्रेताओं परकड़ी निगरानी रखी जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएंन हों।
पंकज की मां.पंकज की मां ने बताया- मेरे दोनों बच्चे शाम को मेले मेंगए थे। वहां पर उन्होंने चाट पकौड़े गए और घर पर आकरके सो गए। रात में करीब सुबह 3 बजे दोनों बच्चों कोउल्टी और दस्त आना लगा। इसके बाद उन्हें मेडिकल.कैंप लगाकर दवा कराई गई। अब बच्चे ठीक हैं।
स्थानीय निवासी अर्चना.स्थानीय निवासी अर्चना ने बताया कि गांव में मेला लगाथा। रविवार शाम को बच्चे मेले घूमने गए थे। वहां परपकौड़ी और जलेबी खाए। इसके बाद शाम को आकरके सो गए। रात में बच्चों के पेट में दर्द शुरू हो गया।कुछ समय के बाद बच्चों को उल्टी होने लगी। बच्चों को.दवाएं दिलाई गई हैं। अब बच्चे स्वस्थ्य हैं।




