किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले.गया युवक, केस.मुरादाबाद में एक 16 साल की लड़की का अपहरण किया.गया। उसके पिता ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें आरोपलःगाया गया कि सुरेंद्र पाल सिंह नामक व्यक्ति ने लड़की को.बहलाकर भगा लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस…
मुरादाबाद। थाना मझोला के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस.को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी की उम्र 16 साल है।आरोप लगाया कि 23 अगस्त को सुबह करीब तीन बजे गांवखदाना मझरा निवासी सुरेंद्र पाल सिंह उर्फ सुंदर किशोरीको बहलाफुसला कर अपने साथ भगा ले गया। इस संबंधमें एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर केआधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास किया जारहा है।




