पूर्व प्रधान और परिवार पर जानलेवा हमला करने के मामले में महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम प्रधान और उसके परिवार पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में महिला सहित पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज। आपको बता दे कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बंगौली निवासी पूर्व प्रधान अरविंद कुमार पुत्र अर्जुन सिंह के द्वारा थाने में तहरी देकर उल्लेख किया गया है
कि वह 24 अगस्त को अपने घर पर स्नान कर रहा था तभी अचानक सीता पत्नी अमित कुमार निवासी बंगौली हाल पता सुभाष विहार रेलवे रोड सिंभावली अपने दोनों पुत्र दीपांशु कृष के साथ अपने हाथों में डंडे तमंचा खोखरी लेकर घर में घुस आए। जिन्हें देखकर वह बुरी तरह भयभीत हो गया और भाग कर कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। इसी बीच यह लोग दूसरे कमरे में पहुंच गए।
जहां पत्नी और 70 वर्षीय वृद्ध मान के साथ मारपीट करने के साथ घर में खड़ी वेगनआर कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। शोर सुनकर जैसे ही पड़ोसी पड़ोसी दौड़कर आए तीनों लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिसको लेकर पीड़ित प्रधान ने थाने में तहरीर देकर अपनी जान माल को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सुमित तोमर का कहना है कि पीड़ित पूर्व प्रधान की तहरीर के आधार पर महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।




