रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव से कॉलेज के लिए गई दो सहपाठी स्कूली छात्राएं संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई थी। जिसमें पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्वरित कार्यवाही करते हुए एक स्कूली छात्रा को बॉयफ्रेंड के साथ सकुशल बरामद करने का दावा किया है।
आपको बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत 23 अगस्त को घर से कॉलेज के लिए कहकर आई दो बी ए सेकंड्री ईयर सहपाठी स्कूली छात्राएं संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई थी। जिसको लेकर पीड़ित परिजनों के द्वारा थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग करने पर सिंभावली पुलिस ने तत्वारित कार्यवाही करते हुए एक छात्रा को उसके बॉयफ्रेंड के साथ गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर विधिक वैधानिक कार्यवाही करने के साथ दूसरी छात्रा की तलाश जारी है।




