बर्ड फ्लू का खतरा टला, 150 सैं.पलों.में पुष्टि नहीं.मुरादाबाद में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद, 300 पोल्ट्री नमूनों कीजांच की गई। जिला पशु चिकित्साधिकारी ने 150 नमूनों की.रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी दी। बाकी रिपोर्ट जल्द हीआएगी। पोल्ट्री की निगरानी
मुरादाबाद। रामपुर के कुक्कुड़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि से घबराए.मुरादाबाद.दियों के लिए राहत की खबर है। रामपुर के बिलासपुरके पोल्ट्री फॉर्म में पक्षियों में रोग के लक्षण मिलने के बादमुरादाबाद में भी अलर्ट जारी कर दिया गया था। अभियानके तहत यहां के पोल्ट्री फॉर्म से 300 नमूने लिए गए थे।जिसे परीक्षण के लिए बरेली भेजा गया था। जिला पशु.चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील दत्त प्रजापति ने 150 नमूनों की.रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी दी। बताया कि बाकी कीरिपोर्ट भी जल्दी आ जाएगी। उन्होंने बताया कि विभागीय स्तरपर पोल्ट्री की निगरानी कराई जा रही है।




