घर में घुसकर हमला, तीन भाइयों.समेत चार पर केस.मुरादाबाद के मोहल्ला जयतीपुर में कुछ दबंगों ने मामूली बातको लेकर महिला के साथ मारपीट की। पड़ोसी राहिल ने घर में.घुसकर अश्लीलता की और विरोध करने पर अपने भाई और.बेटे को बुलाकर हमला किया। इस हमले में एक
मुरादाबाद। थाना मझोला इलाके के मोहल्ला जयतीपुर में.मामूली बात को लेकर कुछ दबंगों ने घर में घुसकर महिला.के साथ मारपीट और अश्लीलता की । पीड़िता के भाई कीओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उसकी बहन के.निर्माणाधीन मकान में पड़े मलबे को हटाने के दौरान पड़ोसी.राहिल गाली-गलौज करते हुए घर में घुस गया और अश्लील.हरकत करने लगा। घर में मौजूद दूसरे भाई के विरोध करनेपर आरोपी ने अपने भाई और बेटे को बुला लिया। इसके बाद.लाठी-डंडों और सरिया, चाकू से हमला कर दिया। हमले में.घायल एक भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में राहिल, उसके भाईउमर, सलीम और बेटे समीर के खिलाफ केस दर्ज कर लियाहै।




