कामयाबी: तीन सालों में गुम हुए 146मोबाइल बरामद.पुलिस ने पिछले तीन वर्षों में गुम हुए 146 मोबाइलों को.बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इन मोबाइलों कीकीमत 30 लाख रुपये आंकी गई है। एसओजी और सर्विलांस.सेल ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है और…
मुरादाबाद में अलग-अलग स्थानों पर पिछले तीन सालों के दरम्यान.में गुम हुए 146 मोबाइलों को बरामद करने में पुलिस कोबड़ी कामयाबी मिली है। बरामद मोबाइल की कीमत 30लाख रुपये बताई जा रही है। एसओजी और सर्विलांस सेलने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। पुलिस ने बरामद मोबाइलोंको उनके स्वामियों को सौंप दिया है। पुलिस लाइन सभागार में.बुधवार को एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने जानकारी देतेहुए बताया कि वर्ष 2023 से लेकर 2025 तक अलग-अलगस्थानों पर गुम हुए मोबाइलों को बरामद करने के लिए प्रयासकिए जा रहे थे। बरामदगी में लगी टीमों ने सर्विलांस की मददसे 146 मोबाइल बरामद किए हैं।
बुधवार को पुलिस लाइन सभागार बुलाए गए स्वामियों को.उनके मोबाइल दे दिए गए हैं। इस कार्रवाई में एसओजी.प्रभारी अमित कुमार व उनकी टीम, सर्विलांस सेल के हेडकांस्टेबिल अनिल कुमार, अमित कुमार, अरुण प्रताप सिंह,कपिल कुमार, महिला आरक्षी निक्की चौधरी, मनीष कुमार,यश कुमार, शिवम, विपिन आदि शामिल रहे।





