रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
हापुड़/जनपद में नकली कीटनाशक दबाव विक्रेताओं पर कार्यवाही करने को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में जिला कृषि अधिकारी से मिला और कई कंपनियों के नकली संदिग्ध अधिमानक कीटनाशकों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई।
आपको बता दें कि जनपद में अन्नदाता किसान की जेब पर डाका डालने के साथ नकली कीटनाशक दवाईयां धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। जिसका उदाहरण हापुड़ में गत दिनों देखने को मिला है। जिसमें प्राइवेट कंपनियों की नकली पैकेट और पैकेजिंग बरामद हुए थे। जिन पर FIR भी दर्ज की गई थी। इस कार्रवाई में मिली दवाइयां बायर रिजेन्ट और एफएमसी फटेरा के नमूनों की लैब रिपोर्ट भी फैल आई है।इस विषय में निम्नलिखित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए-
1.यदि संदिग्ध उत्पादक/दवाई वाली कंपनी नकली दवाइयों पर रोकथाम नहीं लगती है तो ऐसी कंपनीयों की संदिग्ध दवाइयों की बिक्री प्रतिबंधित की जाए। जिससे कृषक हित में नकली दवाइयां पर रोकथाम लगे।
2.नकली दवाई बेचने वालों के साथ-साथ ऐसी कम्पनियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाए।
यदि नकली कीट नाशक दवाइयों पर रोकथाम नहीं लगाई गई। तों ऐसी कंपनियों के विरुद्ध प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी स्वयं कम्पनी और प्रशासन होगा। इस अवसर पर शिकायती पत्र सौंपने वालों में राजेंद्र गुर्जर, कटार सिंह, राधेलाल त्यागी, मोनू त्यागी, अनिल हूण, लीले प्रधान आदि उपस्थित रहे।




