रुपयों से भरा बैग उड़ाने वाला.गिरफ्तार, 3.25 लाख बरामद.मुरादाबाद में सोमवार रात गंज बाजार में एक महिला का.रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया। आरोपी जुबेर को पुलिस ने.गिरफ्तार कर लिया, उसके कब्जे से सवा तीन लाख रुपये.बरामद हुए। महिला ने बैग में सात लाख रुपये
मुरादाबाद। शहर कोतवाली इलाके में गंज बाजार से सोमवार.की रात दुकान बंद कर रही महिला का रुपयों से भरा बैगउड़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस को आरोपी के कब्जे से चुराए गए सवा तीन लाख.रुपये बरामद हुए हैं। हालांकि, महिला ने बैग में सात लाख.रुपये होने की बात कही थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ.केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। बारादरी निवासी एकता शर्मा.की गंज बाजार में नीम की प्याऊ में कृष्णा स्टोर के नाम सेड्राई फ्रूट और किराने की दुकान है। सोमवार की रात करीब10:40 बजे के महिला दुकान बंद कर रही थी और उसने सात.लाख रुपये से भरा बैग अपने पास में रखा था।
मुरादाबाद इस दौरान एक व्यक्ति ड्राई फ्रूट खरीदने के लिए पहुंचा।महिला उसमें व्यस्त हो गई और इस बीच सात लाख रुपयेसे भरा बैग गायब हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कोखंगाला, जिसमें एक आरोपी बैग लेकर जाता हुआ दिख रहाथा। एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने बुधवार को पुलिस.लाइन में बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी.की तलाश की जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने.दबिश देकर थाना गलशहीद इलाके के ईदगाह गली नंबर3 निवासी जुबेर को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी सिटीके मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में रुपयों से भरा बैग चुरानेकी वारदात को अंजाम देना कुबूल किया है। उसके कब्जे सेतीन लाख 24 हजार 700 रुपये की नकदी बरामद की गईहै। आरोपी ने कुबूला कि, उसके भाई मौसीन की चक्कर की.मिलक में चाउमीन की दुकान है। दुकान से ही वह उसे देखनेजा रहा था, इस बीच रास्ते में दुकान के पास खुली दुकान के.करीब बैग देख.कर उसे पार कर दिया था।




