Saturday, December 27, 2025
21.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में एमडीए की बड़ी कार्रवाई! पूर्व विधायक इकराम कुरैशी की दुकानें...

मुरादाबाद में एमडीए की बड़ी कार्रवाई! पूर्व विधायक इकराम कुरैशी की दुकानें सील, फैक्टरी पर चला जेसीबी

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर अवैध निर्माण को सील और ध्वस्त कर दिया। इसमें पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी के आवास के सामने बनी निर्माणाधीन दुकानों को भी सील किया गया। दुकानों के निर्माण के लिए एमडीए से नक्शा स्वीकृत नहीं कराया गया था। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध भी जताया।बिना नक्शा स्वीकृति के बनीं दुकानें सील

भूड़े का चौराहा स्थित ईदगाह रोड पर पूर्व विधायक इकराम कुरैशी के घर के सामने बनी दुकानों पर एमडीए की टीम ने कार्रवाई की। अभियंताओं ने दुकानों पर नोटिस चस्पा किया और बताया कि करीब 100 वर्गमीटर भूखंड पर बेसमेंट, भूतल और प्रथम तल तक निर्माण अवैध तरीके से किया गया है। इस मामले में 10 अक्टूबर 2024 को नोटिस भेजा गया था, लेकिन इसके बावजूद निर्माण चोरी-छिपे जारी रहा।स्थानीय लोगों ने किया विरोध, पुलिस ने कराया शांतकार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि यह संपत्ति पूर्व विधायक इकराम कुरैशी की नहीं है। हालांकि, पुलिस ने समझा-बुझाकर विरोध कर रहे लोगों को शांत किया। इसके बाद प्रवर्तन दल ने पूरे भूखंड को सील कर दिया।

पूर्व विधायक बोले- “मेरी दुकान नहीं, नाम का गलत इस्तेमाल”पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने एमडीए पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिन दुकानों को सील किया गया है, उनसे उनका कोई लेना-देना नहीं है। उनके नाम का गलत इस्तेमाल करके प्राधिकरण ने कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में वह एमडीए के खिलाफ अदालत में मानहानि का दावा करेंगे।गागन नदी किनारे अवैध फैक्टरी ध्वस्त

मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र स्थित जन्नत बाग में मोहम्मद शकील ने गागन नदी के किनारे 200 गज क्षेत्रफल में अवैध रूप से फैक्टरी का निर्माण कराया था। जांच में पाया गया कि इसका नक्शा एमडीए से स्वीकृत नहीं था और यह नदी के हिस्से पर अतिक्रमण करके बनाया गया था। मंगलवार को सहायक अभियंता तन्मय यादव की टीम ने जेसीबी से फैक्टरी को ध्वस्त कर दिया।कैलसा रोड पर आधा दर्जन दुकानें सीलइसी तरह कैलसा रोड पर बागड़पुर गांव निवासी समरपाल सिंह द्वारा बनाई गई करीब आधा दर्जन दुकानों को भी एमडीए ने सील कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि पाकबड़ा और आसपास लगातार लोग खेती की जमीन पर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करा रहे हैं। प्राधिकरण ने चेतावनी दी कि बगैर स्वीकृति बनाए गए सभी निर्माणों के खिलाफ आगे

कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एमडीए काबयानएमडीए सचिव अंजूलता ने कहा कि पूरी कार्रवाई विधि सम्मत तरीके से की गई है। तीन अलग-अलग स्थानों पर दुकानों और फैक्टरी को सील व ध्वस्त किया गया है। अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now