मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र में आगरा हाईवे पर गुरुवार.तड़के एक सड़क हादसा हुआ। जैतपुर पट्टी संपर्क मार्ग.के पास सुबह करीब 4 बजे ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली कीआमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बजरबूट सेलदे ट्रक के चालक आदिल की मौके पर ही मौत हो गई।आदिल बदायूं के सहसवान का रहने वाला था। टक्कर में.ट्रक का हेल्पर और ट्रैक्टर चालक भी घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक गन्नौर की तरफ जा रहाथा। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से उसकी.टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीऔर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक आदिल की शादी करीब दो साल पहले हुई थी ।वह दो भाइयों में बड़ा था। हादसे की खबर सुनकर.परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पुलिस ने दोनों.वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारू.करवाया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क पर अंधेराऔर तेज रफ्तार हादसे का कारण बने। पुलिस मामले.की जांच कर रही है।




