
मुरादाबाद में राज्य कर विभाग ने लकड़ी के व्यापारियों.मेंके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्रमुख सचिव, राज्यकर एवं आयुक्त राज्य कर, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के.मुताबिक लगातार GST चोरी करने वालों के खिलाफ.कार्रवाई की जा अर्जी है। इसी क्रम में बुधवार को..मुरादाबाद में दो फर्मों पर कार्रवाई की गई है।राज्य कर विभाग की टीम ने पहली कार्रवाई रामपुर कीदो फर्मों पर की है, जिसमें से एक फर्म से भारी मात्रा में.प्रान्त बाहर लकड़ी की सप्लाई की गई थी। इस फर्म की.जांच कराते हुए ₹3 करोड़ 42 लाख सरकारी राजकोषमें नकद जमा किया गया है।दूसरी फर्म सर्वश्री ग्रीन ट्रेडर्स द्वारा ₹8 करोड़ 47 लाखकी GST की चोरी की गई है। इस मामले में FIR दर्ज.कराई गई है।विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, विभाग द्वारा.लकड़ी की बोगस फर्मों के विरुद्ध पूर्व में भी कार्रवाईकराते हुए उनके पंजीयन निरस्तीकरण की कार्रवाईकराई गई है। ऐसी बोगस फर्मों के विरुद्ध कार्रवाई.लगातार जारी रहेगी।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि, जोन की सचलदल.इकाइयों द्वारा अब तक लगभग 400 लकड़ी के वाहनपकड़े गए हैं, जिसमें ₹4 करोड़ 50 लाख की धनराशि.जमा कराई गई है।




