Saturday, December 27, 2025
10.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogपीड़ित ने डिलीवरी के समय नसबंदी ऑपरेशन में डॉक्टर पर लापरवाही बरतने...

पीड़ित ने डिलीवरी के समय नसबंदी ऑपरेशन में डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया, पीड़ित ने तहरीर दे कर लगाई न्याय की गुहार


रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा की रिपोर्ट


गढ़मुक्तेश्वर/सिम्भावली थाना क्षेत्र के ग्राम दत्तियाना निवासी पिन्टू पुत्र देवीशरण ने पत्नी की डिलीवरी के दौरान नसबंदी ऑपरेशन करने के मामले में डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।


आपको बता दें कि


पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसने अपनी पत्नी का प्रसव 26 फरवरी 2024 को हापुड़ स्थित एक निजी अस्पताल में कराया था। डिलीवरी के समय डॉक्टर ने महिला की हालत कमजोर बताते हुए नसबंदी ऑपरेशन कर दिया। इस दौरान 40 हजार रुपये का खर्च भी लिया गया। पीड़ित के अनुसार, डॉक्टर की लापरवाही के चलते नवजात पुत्र बीमार रहा और इलाज के अभाव में उसकी मृत्यु हो गई।


पीड़ित ने बताया कि नसबंदी ऑपरेशन कराने के बाद भी उसकी पत्नी दोबारा गर्भवती हो गई। इस बीच कई बार अल्ट्रासाउंड कराने पर डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा और मां दोनों की जान को खतरा है। पत्नी की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। और वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने सही प्रक्रिया न अपनाकर भारी लापरवाही बरती, जिसके कारण उसकी पत्नी की जान पर संकट मंडरा रहा है। पीड़ित ने पूर्व में भी संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था।लेकिन कार्रवाई न होने से उसने पुनः सिम्भावली थाना अध्यक्ष एवं उच्चाधिकारियों से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now