
मुरादाबाद में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक शातिर.ठग समीर खान को गिरफ्तार किया है, जो इंस्टाग्राम परफर्जी विज्ञापन देकर युवकों को क्रिकेट टीम में चयन के.लिए ट्रायल दिलाने के नाम पर रुपए ऐंठता था।पाकबड़ा थाना इलाके के गांव बनिया ठेर निवासीनितिन कुमार नाम के युवक ने साइबर ठगी का मुकदमादर्ज कराया था। नितिन ने पुलिस को बताया कि उसनेइंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें क्रिकेट ट्रायलका विज्ञापन था।उसने उस पर क्लिक किया, तो उसके वॉट्सऐप परमैसेज आया और चैट शुरू हो गई। इसके बाद सामनेवाले ने रजिस्ट्रेशन फीस, किटबैग चार्ज के नाम परउससे 1680 रुपए ट्रांसफर कराए गए।पुलिस ने आईटी एक्ट का केस दर्ज कर जांच पड़तालशुरू की। पुलिस ने पता लगाया कि जिस क्यूआर कोडपर नितिन ने रुपए ट्रांसफर किए थे, उसकी यूपीआईमें दिख रहे मोबाइल नंबर को साइबर थाना पुलिस ने.प्रतिबिंब ऐप पर चेक किया।
जांच करने पर पता चला कि जिस मोबाइल नंबर औरखाते की मदद से नितिन से ठगी की गई है, उसकेखिलाफ अलग-अलग 15 राज्यों में 38 शिकायतें दर्जहैं।इसके बाद पुलिस टीम तत्काल हरकत में आ गई औरतकनीकी साक्ष्य जुटाने के बाद मझोला थाना क्षेत्र केआजाद नगर आयशा मस्जिद के पास रहने वाले समीरखान को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से साइबरक्राइम थाना पुलिस की टीम ने 7 मोबाइल फोन, 3पासबुक, 7 चेकबुक, 15 एटीएम कार्ड, 16 सिमकार्ड,और 43 हजार 500 रुपए की नकदी बरामद की।समीर खान इंस्टाग्राम पर फर्जी विज्ञापन डालता था,जिसमें क्रिकेट ट्रायल का विज्ञापन होता था। जब कोईयुवक उस पर क्लिक करता था, तो उसके वॉट्सऐपपर मैसेज आता था और चैट शुरू हो जाती थी। इसकेबाद समीर खान रजिस्ट्रेशन फीस, किटबैग चार्ज, होटलमें ठहरने की व्यवस्था करने के नाम पर क्यूआर कोडभेजकर पैसे ट्रांसफर करा लेता था।




