Sunday, December 28, 2025
9.1 C
Delhi
Sunday, December 28, 2025
spot_img
HomeBlogलव मैरिज के 15 दिन बाद पत्नी की लात-घूंसों से पिटाई, पति...

लव मैरिज के 15 दिन बाद पत्नी की लात-घूंसों से पिटाई, पति ने तीन.तलाक देकर घर से निकाला

लव मैरिज के 15 दिन बाद पत्नी

मुरादाबाद.की लात-घूंसों से पिटाई, पति ने तीन तलाक़ देकर घर से निकाला.यूपी के में लव मैरिज के 15 दिन बाद ही दहेजके लिए पति ने विवाहिता को मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के इस मामले मेंपीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों.के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यूपी के मुरादाबाद में लव मैरिज के 15 दिन बाद ही दहेज केलिए पति ने विवाहिता को मारपीट कर तीन तलाक देकर घरसे निकाल दिया। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के इस मामले में पीड़िताकी तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों केखिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मुगलपुरा.थाना क्षेत्र के वारसीनगर गली नंबर – 1 निवासी अलीशा खान.पुत्री नईम खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोहल्ले.के ही रहने वाले मोहम्मद जुनैद के साथ उसका प्रेम प्रसंग चलरहा था।

बताया जा रहा है कि बीते 9 जुलाई 2025 को उसका.मोहम्मद जुनैद के साथ निकाह हो गया। पीड़िता अलीशा खानके अनुसार निकाह के 15 दिन बीतने के बाद ही 24 जुलाई.को पति मोहम्मद जुनैद ने गाली गलौज करते हुए उसकी.लात.घूंसों से पिटाई करनी शुरू कर दी। अलीशा ने आरोपलगाया कि निकाह के बाद से पति मोहम्मद जुनैद, सास राना,ननद उजमा, ममेरी ननद रेहाना, रिश्तेदार नौशी, ममिया ससुरगौहर और गुड्डू ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर.दिया था।

आरोपी किसी न किसी बहाने उसे ताना मारता था। पीड़िता.ने.यहभी आरोप लगाया कि पति ने मारपीट करने के बादतीन तलाक देकर यह कहते हुए घर से निकाल दिया कि अबतुझसे मेरा कोई संबंध नहीं है। इस संबंध में सीओ कोतवाली.सुनीता दहिया ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार.पर मुगलपुरा थाने में आरोपी पति समेत सात ससुरालियों केखिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच शुरू करदी गई है। आरोपी पति और ससुरालियों के खिलाफ कड़ीकार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now