जनपद हापुड़/किसानों के ट्यूबैलो से मोटर स्टार्टर चोरी करने वाले शातिर किस्म के चार चोरों को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने जंगल में किसानों के ट्यूबवेलों से मोटर स्टार्टर चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर किस्म के चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर क्षेत्र में हुई तीन चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करने का दावा किया है।बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे के द्वारा अपनी तेज तर्रार पुलिस टीम के साथ तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए। चार शातिर किस्म के चोरों के विरुद्ध दर्ज मु॰अ॰स॰108/24/धारा 379/भा॰द॰वि॰ मु॰अ॰स॰109/24/धारा 379/मु॰अ॰स॰110/24/धारा457/380/भा॰द॰वि॰का सफल अनावरण कर गिरफ्तार किए गए चोरों की निशानदेही पर किसने की ट्यूब वालों से चोरी किए गए 6 मोटर, तीन झटका मशीन, तांबे का तार, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल,एक स्कूटी, अवैध असहला तार काटने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोर शातिर किस्म के चोर हैं। जिन पर चोरी आर्म्स एक्ट विद्युत अधिनियम से संबंधित लगभग आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत है।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
