Saturday, December 27, 2025
10.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogजीएसटी सेमिनार में उपकास अध्यक्ष का अधिवक्ताओं को संदेश: ईमानदारी और निरंतर...

जीएसटी सेमिनार में उपकास अध्यक्ष का अधिवक्ताओं को संदेश: ईमानदारी और निरंतर अध्ययन से करें विधि व्यवसाय को.मजबूत

मुरादाबाद में जोनल टैक्स बार एसोसिएशन द्वाराआयोजित जीएसटी सेमिनार में उत्तर प्रदेश करअधिवक्ता संगठन (उपकास) के संस्थापक अध्यक्ष हर्षशर्मा ने महत्वपूर्ण संबोधन दिया। पूर्व अध्यक्ष विचित्रशर्मा के आवास पर अधिवक्ताओं ने उनका स्वागतकिया।हर्ष शर्मा ने कहा कि कर अधिवक्ता व्यापारी वर्गऔर सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंनेअधिवक्ताओं को करावंचन से दूर रहने की सलाह दी।उनका कहना था कि मजबूत पैरवी और अध्ययन से.व्यापारियों को वैध लाभ दिलाया जा सकता है।

शर्मा ने विधि वाणी उपकास वेबीनार का जिक्र करते.हुए बताया कि पिछले 5 वर्षों से टैक्स एक्सपर्ट्स द्वाराअधिवक्ताओं का निःशुल्क ज्ञानवर्धन किया जा रहा है।उन्होंने अधिवक्ताओं से इस वेबीनार से जुड़ने का आग्रह.किया।

उन्होंने कहा कि ज्ञान धन से भी बड़ी शक्ति है।अधिवक्ताओं को लालच से दूर रहकर विधि व्यवसायकी गरिमा बनाए रखने की सलाह दी। विधि व्यवसाय मेंकिसी समस्या के लिए प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकरअवगत कराने को कहा। कार्यक्रम में जोनल टैक्स बारएसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विचित्रशर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और कई अन्य प्रमुखअधिवक्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now