रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा की खास रिपोर्ट
गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव निवासी एक पीड़ित व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर पत्नी के संदिग्ध परिस्थिति में गायब होने पर तथाकथित पत्रकार की मदद लेना पीड़ित पति को पड़ा भारी।जिसमें मदद करने के नाम पर पीड़ित से ₹17000 की ठगी करने के साथ धोखाधड़ी से पत्नी से तलाक कराने का मामला सुर्खियों में आया है। जिसमें पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर तथाकथित पत्रकार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
गौरतलब रहे कि सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव रजापुर निवासी मोहित पुत्र तेजपाल सिंह ने थाने में तहरीर देकर उल्लेख किया है कि उसकी पत्नी संजू 5 अगस्त 2025 को घर से गायब हो गई थी। इस संबंध में पीड़ित ने गुमशुदगी की तहरीर दी थी। इसी दौरान एक तथाकथित पत्रकार हितेश शर्मा की पीड़ित से बातचीत हुई ।
और हितेश शर्मा ने अधिकारियों में अच्छी पकड़ होने का हवाला देकर उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर ट्रेस कराने के नाम पर ₹1500 ले लिए तथा दिनांक 28/8/2025 को हितेश शर्मा ने फोन से बताया कि संजू की लोकेशन राजस्थान की आ रही है। और हितेश शर्मा ने कहा कि गाजियाबाद पुलिस की गाड़ी राजस्थान जाएगी। और वह ₹10000 में जाएगी। और तेरी पत्नी संजू को पकड़ के लेकर आएगी। पीड़ित ने हितेश शर्मा की बातों में आकर ₹5000 उसके मोबाइल नंबर पर डाल दिए। पैसे डालने के उपरांत तथा उसने कहा कि संजू हाथ आ गई है।जल्दी से ₹5000 और डालकर गाजियाबाद आ जाओ।
जिसको लेकर प्रार्थी ने ₹5000 और उसके मोबाइल नंबर पर डाल दिए। दिनांक 29 8 को प्रारथै गाजियाबाद पहुंच तो हितेश शर्मा तथा तीन व्यक्ति अज्ञात तथा पत्नी संजू वहां पर मिले। हितेश शर्मा ने एक व्यक्ति को दरोगा बताया जिसने कोई वर्दी नहीं पहनी थी। उसने पीड़ित से ₹5000 नगद ले लिए और प्रार्थी को डरा धमका कर जबरदस्ती तलाक करवा दिया। और कहने लगे कि यदि तूने हमारे खिलाफ कोई कार्यवाही की तो तुझे जान से मार देंगे। उक्त लोगों ने मिलकर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी करके प्रार्थी से करीब 17000 रुपए हड़प लिए हैं। जिसको लेकर प्रार्थी ने तथाकथित पत्रकार के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।




