रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा की खास रिपोर्ट
हापुड़/धौलाना पुलिस एवं स्वॉट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 दिन पूर्व ग्राम उदय रामपुर के रजवाहे में मिले अज्ञात 27 वर्षीय महिला के शव के मामले में मु॰अ॰स॰234/25/धारा 103(1),238 का सफल अनावरण कर दो महिला अभियुक्ता एवं एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रेमिका बबली ने अपने प्रेमी गौरव से मृतका सुशीला के अवैध संबंधों के चलते गला दबाकर सुशीला की हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि विगत एक वर्ष से मृतक महिला के संबंध उसके प्रेमी गौरव निवासी महाराणा विहार बिहारीपुरा गाजियाबाद से थे। वही गौरव के संबंध मेरे साथ भी पिछले 5 वर्ष से थे। जब मुझे अपने प्रेमी गौरव के संबंध सुशीला से होने का पता चला। तो मैंने दिनांक 26/8/25 की शाम को योजना बंद तरीके से अपनी 15 वर्ष पुत्री एवं अपनी महिला दोस्त सुमन के साथ मिलकर सुशील को क्रॉसिंग चौक गाजियाबाद बुलाया। और घूमने के बहाने सुमन के भतीजे विपिन की मैक्स पिकअप संख्याUP81TF467 में पीछे बैठकर घूमने के लिए चल दिए। और एक सुनसान स्थान पर पिकअप में ही सुशीला का गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया।
और शव को उदय रामपुर नगला के रजवाहे में फेंक कर चले गए थे। वही इस मामले को लेकर एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमिका महिला अभियुक्ता बबली पत्नी स्वर्गीय सोमवीर निवासी ग्राम धतूरी थाना सलेमपुर बुलंदशहर, हाल पता सेन बिहार विजयनगर बाईपास थाना रिपब्लिक क्रॉसिंग गाजियाबाद, महिला दोस्त सुमन पत्नी राकेश यादव ग्राम नान थाना हाफिजपुर हाल पता उपरोक्त, मैक्स पिकअप चालक विपिन पुत्र कालू यादव निवासी ग्राम नान थाना हाफिजपुर, हाल पता उपरोक्त एक बाल अपचारी के साथ मिलकर प्रेमी गौरव के संबंध सुशीला से होने के चलते सुशीला की हत्या करना स्वीकार किया है। सभी हत्या आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त मैक्स पिकअप सहित गिरफ्तार कर विधिक वैधानिक कार्यवाही के साथ जेल भेजा जा रहा है।




