जनपद हापुड़/गांव टोडलपुर में टूटे खंभे पर रखे ट्रांसफार्मर की खबर छपने के बाद, विद्युत विभाग में मचा हड़कंप। विद्युत कर्मियों ने आनन-फानन में रातों-रात बदला ट्रांसफार्मर गढ़मुक्तेश्वर
तहसील के सिंभावली ब्लाक के गांव टोडलपुर में पिछले तीन वर्षों से टूटे खंभे पर रखे ट्रांसफार्मर की खबर छपने के बाद, विद्युत विभाग में मचा हड़कंप मच गया। और अनंन फानन में विभाग ने रात को ही टूटे हुए खम्भे से ट्रांसफार्मर को हटाकर सही खम्भे पर स्थापित किया। विदित रहे कि सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव टोडलपुर में काफी दिनों से टूटे हुए खंभों पर ट्रांसफॉर्म रखा हुआ था। ग्रामीणों की लाख कोशिश के बावजूद भी विद्युत विभाग ने ठीक नहीं कराया। वही चार और पांच मार्च की रात्रि को अचानक ट्रांसफार्म की स्टेक से 11 हजार की लाइन फाल्ट हो गई।जिससे गांव भोवापुर फिटर के आधा दर्जन गांवों में अंधेरा छा गया।जिसका ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया।जिसकी खबर जनसेवा भारत न्यूज़ एवं अखबारों ने 7 मार्च को टोडलपुर में टूटे खंभे पर रखा ट्रांसफार्मर, विद्युत विभाग को है। हादसे का इंतजार शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी।खबर प्रकाशित होते ही विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया और रात को ही आनन फानन में ट्रांसफार्मर को दूसरे खंभो पर बदल दिया। वहीं ग्रामीणों ने खबर फ्लैश करने वाले जन सेवा भारत न्यूज़ चैनल एवं में खबर प्रकाशित करने वाले सभी समाचार पत्रों को धन्यवाद दिया।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा