पुलिस नेशनल हाईवे पर गस्त, करती रही और बदमाश कार चौबी व्यापारी से 25 लाख का माल लूटकर हो गए फरार,पुलिस ने 5 दिन बाद पीड़ित की तहरीर पर किया मुकदमा दर्ज
भूपेंद्र वर्मा की खास रिपोर्ट
गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर पुलिस गस्त करती रही और हथियार बंद बदमाश बेखौफ होकर कार चौबी कारोबारी से मारपीट कर 25 लाख रुपए के माल लूट की वारदात को अंजाम देकर कार सवार बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए।
आपको बता दें कि पीड़ित मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद उमर कार चौबी व्यापारी निवासी मोहल्ला नवादा शेखान निकट इमामबाड़ा बारादरी बरेली ने थाने में तहरीर देकर उल्लेख किया है कि वह 24 अगस्त 2025 को अपने साथी साबिर,वाजिद रजा मोहम्मद,महबूब, के साथ होंडा पीआरवी कार संख्या यूपी 32 जेयू-1155 से कारचौबी का तैयार माल जिसमें 132 शाल दो साड़ियां लेकर बरेली से दिल्ली मार्केट में बिक्री के लिए गया था। इस तैयार माल की कीमत 25 लाख रुपए थी। साबिर, वाजिद,रजा मोहम्मद, महबूब, व कार चालक नूर अहमद, उसके मित्र हैं।
जो सभी कार चोबी का कार्य करते हैं। दिल्ली मार्केट में दुकानदारों को माल दिखाया। लेकिन उचित रेट नहीं मिलने के कारण हम सब लोग इस माल को कार से वापस बरेली लेकर जा रहे थे। 25 अगस्त 2025 की रात्रि समय लगभग 1:00 बजे जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र नेशनल हाईवे 9 पर पेट्रोल पंप से पेट्रोल लिया। और थोड़ी दूर चलते ही साइड से एक कार आई और कार से तीन हथियार बंद लोग उतर कर आए।
और हथियारों के बल पर हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। और कार में रखा 25 लाख रुपए कार चोबी का माल दो मोबाइल फोन सैमसंग एक नथिंग कंपनी लगभग 1 लाख रुपए कीमत का मोबाइल लूटकर ले गए। जिसमें मारपीट के दौरान साबिर, वाजिद, रजा मोहम्मद,महबूब, चालक नूर अहमद को काफी चोटे आई है।जिसको लेकर अपने साथ घटित हुई घटना के चलते पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सुमित तोमर का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरूकर दी गई है। और जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।




