जनपद हापुड़/दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख 45 हजार हड़पने वाले के विरुद्ध पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज
गढ़मुक्तेश्वर /सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव वैट की रहने वाली महिला ने एक युवक पर पति की दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.45 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।बता दे कि क्षेत्र में विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। इससे पूर्व में भी क्षेत्र में विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला गांव वेस्ट से प्रकाश में आया है। जिसमें पीड़िता साजदा ने बताया है कि गांव मुरादपुर के रहने वाले एक युवक से जान पहचान थी।जिसने पति हैदर की नौकरी लगवाने के लिए कुछ रुपए का खर्चा बताया। उसके बाद आरोपित ने 95 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए और 50 हजार रुपए नगद लेकर पति को दुबई भेज दिया।लेकिन पति की नौकरी नहीं लगी और वहां पर काफी परेशान हैं।पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने धोखाधड़ी से एक लाख 45 हजार हड़पे लिए है।रुपए मांगने पर टालमटोल करता चला आ रहा है।और तकादा करते हुए रुपए मांगने पर रकम देने से मना कर दिया है।और जान से मारने की धमकी दे रहा है।दुबई में पति की नौकरी नहीं लगी और वहां पर इधर-उधर भटक रहा है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर जनपद हापुड़ थाना सिंभावली के गांव मुरादपुर के रहने वाले नन्हे के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा