Sunday, December 28, 2025
10.1 C
Delhi
Sunday, December 28, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में टेली.ग्राम ग्रुप के जरिए 4.40लाख की ठगी: ज्यादा मुनाफे का...

मुरादाबाद में टेली.ग्राम ग्रुप के जरिए 4.40लाख की ठगी: ज्यादा मुनाफे का लालच देकर.खाते में रकम ट्रांसफर कराई, पुलिस तलाशःमें जुटी

मुरादाबाद में टेली.ग्राम ग्रुप के जरिए 4.40 लाख की.ठगी की गई। मामला मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके के नवीन नगर एमडीए कॉलोनी का है। यहां के.रहने वाले मनीष शर्मा के साथ ठगों ने ऑनलाइन निवेशके नाम पर बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दिया।मनीष शर्मा ने टेलीग्राम प्लेटफॉर्म पर एक ग्रुप ज्वाइन.किया था, जहां उन्हें डेली प्रॉफिट के नाम पर निवेश.करने के लिए प्रेरित किया गया था। सिविल लाइन थाने.में दी गई तहरीर के मुताबिक, मनीष शर्मा ने अपने.एसबीआई और एक्सिस बैंक खातों तथा अपनी माता.के खाते से कुल 4 लाख 40 हजार रुपये अलग-अलग.यूपीआई आईडी और खातों में ट्रांसफर किए।

जब उन्हें निवेश पर कोई लाभ नहीं मिला, तो उन्हें ठगी.का एहसास हुआ। मनीष शर्मा ने तुरंत सिविल लाइंस थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई और ट्रांजैक्शन की डिटेल पुलिस को सौंपी। पुलिस की कार्रवाई के तहत.सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने.बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के.खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ठगी की रकम.का पता लगाने और आरोपियों तक पहुंचने के लिए.पुलिस साइबर सेल की मदद ले रही है।

थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने कहा, पुलिस जांच में जुटीहै। ऑनलाइन निवेश और ऐसे ग्रुप्स में शामिल होने से.पहले पूरी जांच-पड़ताल करना बेहद जरूरी है। साइबर.ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए सतर्कता.जरूरी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now