Sunday, December 28, 2025
9.1 C
Delhi
Sunday, December 28, 2025
spot_img
HomeBlogबिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे लोगों का.चालान, 75 हजार वसूले

बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे लोगों का.चालान, 75 हजार वसूले

बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे लोगों का.चालान, 75 हजार वसूलेमुरादाबाद में पेट्रोल पंपों पर आपूर्ति और परिवहन विभाग ने.छापेमारी की। कई लोग बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने पहुंचे,जिनका चालान काटा गया और 75,000 रुपये का जुर्माना.लगाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुरादाबाद। शहर के कई पेट्रोल पंपों पर आपूर्ति और परिवहन.विभाग ने संयुक्त रूप से छापे.मारी की। इस दौरान कई लोगबिना हेलमेट के पेट्रोल लेने पहुंचे। उन सभी का चालन काटा.गया साथ ही कुल 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटनाओंको रोकने के लिए इस पर विशेष जोर दिया था। इसके बादपरिवहन आयुक्त ने सभी जिलों में ‘नो हेलमेट नो फ्यूल का.पत्र जारी किया। बुधवार को डीएम लाधिकारी अनुज सिंह केनिर्देश पर आपूर्ति विभाग व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम.ने रिटेल आउटलेट पर नो हेलमेट नो फ्यूल के अनुपालन का.सत्यापन किया।

जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, सहायक संभागीय.परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आनन्द निर्मल ने टीम के साथ.दिल्ली रोड पर स्थत रिटेल आउटलेट कुंदन आटो.मोबाइल,रिलायन्स बीपी, गुरुकृपा फिलिंग स्टेशन तथा मुरादाबाद.चन्दौसी रोड पर स्थित रिटेल आउटलेट एमबी प्राक्षी फिलिंगस्टेशन व मुरादाबाद सम्भल रोड पर स्थित एमजी फिलिंगस्टेशन, जेएच फिलिंग स्टेशन, शहनाज फिलिंग स्टेशन परनो हेलमेट नो फ्यूल के बारे में जांच की। जांच के दौरान इनरिटेल आउटलेट पर नो हेलमेट नो फ्यूल की होर्डिंग लगी हुई.पाई गई। जांच के समय बिना हेलमेट के जो भी लोग वाहन में.पेट्रोल लेने पहुंचे उनके विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा 75,000रुपये के चालान किए। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप.सिंह ने पंप स्वामियों से कहा कि किसी भी उपभोक्ता को बिना.हेलमेट के पेट्रोल न दिया जाए। यदि किसी रिटेल आउटलेट.पर बिना हेलमेट के उपभोक्ता को पेट्रोल दिया जाता है तोउनके विरुद्ध नियमा.नुसार कार्यवाही होगी। जांच के समय.मौजूद उपभोक्ताओं को सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत हेलमेट कीअनिवार्यता के लिए प्रेरित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now