उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बच्चों से झाड़ू लगवाने का मामला दोबारा सामने आया है। हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले मोहल्ला शिवगढ़ी के एक सरकारी स्कूल से बच्चों द्वारा झाड़ू लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह पहली बार नहीं है, बल्कि इस तरह की घटनाएँ पहले भी सामने आ चुकी हैं। यह मामला तब सामने आया जब स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को झाड़ू लगाते हुए देखा गया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया। जिन बच्चों के हाथों में किताबें होनी चाहिए, उनसे स्कूल में साफ-सफाई का काम कराया जा रहा था।
जिसको देखते हुए शिवगढ़ी वासियों ने डीएम को ज्ञापन भी सोपा है कानून के अनुसार, 14 साल से कम उम्र के बच्चों से किसी भी प्रकार का श्रम या काम करवाना कानूनी रूप से अपराध है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम भी यह कहता है कि बच्चों को शिक्षा के लिए उचित माहौल मिलना चाहिए। इस तरह की घटनाएँ इन नियमों का उल्लंघन करती हैं और बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए भी सही नहीं हैं। स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों।




