Saturday, December 27, 2025
12.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogट्रैक्टर कार की टक्कर में सिपाही समेत-दो घायल

ट्रैक्टर कार की टक्कर में सिपाही समेत-दो घायल

ट्रैक्टर कार की टक्कर में सिपाही समेत-दो घायल.छजलैट के गांव लदावली में एक ट्रैक्टर चालक ने रॉन्ग साइडजा.कर कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवारसिपाही हिमांशु और उसकी पत्नी प्रिंसी गंभीर रूप से घायल.हो गए। दोनों को निजी चिकित्सक के यहां

थाना.छजलैट । क्षेत्र के गांव में ट्रैक्टर चालक ने दूसरी साइड मेंजाकर कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार सिपाहीऔर उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को निजीचिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। बिजनौर के हल्दौरथाना क्षेत्र के गांव ऊमरी बडी निवासी हिमांशु पुत्र यशपाल.यूपी पुलिस में सिपाही है। वह गुरुवार को अपनी पत्नी प्रिंसीके साथ ड्यूटी पर बदायूं के इस्लामनगर जा रहा था, जैसे हीवह थाना.छजलैटश्र क्षेत्र के गांव लदावली में पहुंचा तभी सामनेसे आए ट्रैक्टर ने रॉन्ग साइड आकर कार में टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईऔर दपंति गंभीर घायल हो गए।दोनों घायलों को निजी डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया है।मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी ट्रैक्टर.चालक पर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष संजय पांचाल.ने बताया कि घायलों का उपचार निजी चिकित्सक के यहां.किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now