रंजिशन मारपीट में तीन पर केस दर्ज.थाना.कुंदरकी क्षेत्र में तख्तपुर हासा निवासी समीर ने तीन.लोगों के खिलाफ रंजिशन मारपीट का केस दर्ज कराया है।समीर ने कुछ दिन पहले अपने मकान का सौदा शरीफ सेकिया था, लेकिन समय पर सौदा नहीं होने पर…
थाना.कुंदरकी। क्षेत्र तख्तपुर हासा निवासी ने गुरुवार कोरंजिशन मारपीट का आरोप लगाते हुए तीन आरोपियों के.खिलाफ केस दर्ज कराया है। थाना.कुंदरकी क्षेत्र के रहने वाले
समीर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि समीर नेकुछ दिन पहले अपने मकान का सौदा शरीफ से किया था,लेकिन शरीफ तय समय पर समीर ने अपने मकान बेचने सेइनकार कर दिया। जिससे लोग समीर से रंजिश रखने लगे।बीते दो दिन पहले शरीफ, शादिल, शानू ने पीड़ित के साथ.रंजिशन मारपीट मारपीट की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के.खिलाफ केस दर्ज किया है।




