भगतपुर के भवानीपुर गांव के जंगल में लगातार तेंदुआ देखेजाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। वन विभाग की टीम ने.कांबिंग की, लेकिन तेंदुए का कोई पता नहीं चला। ग्रामीणों ने.पिंजरा लगाने की मांग की है।…
भगतपुर। भवानीपुर गांव के जंगल में गुरुवार को फिरतेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणोंने बताया कि लगातार तीन दिनों से क्षेत्र में तेंदुआ देखा जारहा है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कांबिंग भीकी। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। ग्रामीणों ने क्षेत्रमें पिंजरा लगाए जाने की मांग की है। गुरुवार को ग्रामीणों नेबताया कि कुछ लोग खेतों की तरफ जा रहे थे, तभी उन्हें खेत.की तरफ जाते हुए तेंदुआ दिखाई दिया जिसके बाद उन्होंनेगांव पहुंचकर अन्य ग्रामीणों को जंगल में तेंदुआ होने कीजानकारी दी। साथ ही वन विभाग को भी सूचित किया।
इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण जंगल में एकत्र हो गए।सूचना पर उप क्षेत्रीय वन अधिकारी हिरदेश कुमार, क्षेत्रइंचार्ज गौरव कुमार व कपिल कुमार टीम के साथ ग्रामभवानीपुर पहुंचे व ग्रामीणों से जानकारी ली। क्षेत्रीय इंचार्जकुमार ने बताया कि तेंदुए की तलाश में सर्च अभियान चलायागया। विभाग से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने के बादजंगल में पिंजरा लगाया जाएगा। तेंदुआ देखे जाने बाद से.ग्रामीण चिंतित हैं व जंगल की तरफ अकेले जाने से बच रहे हैं।




