Saturday, December 27, 2025
10.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद के थानाभोजपुर में गोवंशीय पशुओं केकेअवशेष मिले: बजरंग दल कार्यकर्ताओं काथाने...

मुरादाबाद के थानाभोजपुर में गोवंशीय पशुओं केकेअवशेष मिले: बजरंग दल कार्यकर्ताओं काथाने भोजपुर.पर प्रर्दशन, पुलिस ने कहा- गोकशी करनेःवाले अंजाम भुगतेंगे

मुरादाबाद में जंगल में गोवंशीय पशुओं के अवशेष.मिले हैं। मामला जिले के थानाभोजपुर क्षेत्र के एक.गांव का है। इस मामले में सूचना मिलते ही बजरंगदल के कार्यकर्ता भी हरकत में आ गए। बजरंग दलकार्यकर्ताओं ने थाना.भोजपुर पर प्रदर्शन कर नारेबाजी.की। इस बीच मुरादाबाद पुलिस ने कहा है कि, गोकशीकरने वालों को अंजाम भुगतना होगा।मुरादाबाद के SSP सतपाल अंतिल ने भोजपुर पुलिस.को 48 घंटे के भीतर गोकशी करने वालों को ट्रेस करके.कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने एसपी.ग्रामीण की अगुवाई में इसके लिए पुलिस टीमों का.गठन किया है। एसएसपी ने थाना पुलिस को वार्निंगदी है कि यदि गोकशी करने वालों को ढूंढकर उनके.खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो संबंधित पुलिसअधिकारी एक्शन के लिए तैयार रहें।

लोगोंथानाभोजपुर के गांव सरदार नगर में शुक्रवार को उस.समय हंगामा खड़ा हो गया जब जंगल में कुछने गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने की सूचना दी।थोड़ी देर में मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके.पर आ गई। घटना का पता चलते ही बजरंग दल केकार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित बजरंग दल.कार्यकर्ताओं ने इसके बाद भोजपुर थाने पर पहुंचकर.प्रदर्शन किया।हंगामा बढ़ने पर एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश औरसीओ ठाकुरद्वारा आसपास के थानों का फोर्स लेकर.मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी बजरंग दल कार्यकर्ताओंको किसी तरह कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करायागया। उधर, SSP सतपाल अंतिल ने इस घटना कोगंभीरता से लिया है। एसएसपी ने एसपी ग्रामीण केनेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन करके आदेश दिया है कि.पुलिस इस घटना में शामिल लोगों को ट्रेस करके 48 घंटे.के भीतर कड़ी कार्रवाई करे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now