मुरादाबाद के कुन्दरकी थाना क्षेत्र में गागन नदी से एक.युवक का शव बरामद किया गया है। SDRF की टीमने 21 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव को बाहर.निकाला।मृतक की पहचान फरहेदी गांव निवासी नरेंद्र सिंह (24)के रूप में हुई है। नरेंद्र अपने दोस्तों के साथ जैतीया.फिरोजपुर स्थित रेलवे पुल के नीचे गागन नदी में नहारहा था। नहाते समय वह अचानक नदी की गहराई में.चला गया और लापता हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेडकी टीम मौके पर पहुंची । गोताखोरों की मदद से युवककी तलाश शुरू की गई। शव मिलने के बाद पुलिस ने.पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों मेंशोक की लहर है।




