Saturday, December 27, 2025
19.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogपुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर बदमाश के लगी पैर में गोली.मुरादाबाद मुंढापांडे थाना...

पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर बदमाश के लगी पैर में गोली.मुरादाबाद मुंढापांडे थाना क्षेत्र के शिवपुरी मुख्य मार्ग स्थित जंगल में सितंबर माह के दौरान बड़ा घटना.क्रम सामने आया पुलिस टीम की गौ-तस्करों से आमने सामने मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से चली ताबड़तोड़

मुरादाबाद पुलिस ने गोकशी करने वाले को.गोली मारी: जंगल में गाय काटने की फिराक.में था गैंग, पुलिस ने भनक लगते ही घेर लिया

मुरादाबाद पुलिस की शुक्रवार शाम जंगल में गाय काटने.की प्लानिंग कर रहे एक गैंग के साथ मुठभेड़ हुई है। इस.एनकाउंटर में गोकशी गैंग के एक बदमाश को पुलिस की.गोली लगी है। जबकि एक इंस्पेक्टर भी इस मुठभेड़ मेंघायल हुआ है।मुरादाबाद पुलिस और गोकशी करने वालों के बीच येमुठभेड़ मूढापांडे थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी के जंगलमें शुक्रवार को शाम करीब 6 बजे हुई। एसपी सिटीरण विजय सिंह का कहना है कि पुलिस ने एनकाउंटर.के बाद कय्यूम नाम के बदमाश को गिरफ्तार कियाहै। वो पहले भी गोकशी की घटनाओं में जेल जा चुकाहै। शुक्रवार को कय्यूम की प्लानिंग अपने गैंग के साथ.मिलकर फिर से गोकशी की घटना को अंजाम देने कीथी। इसके पहले ही पुलिस टीम के साथ उसकी मुठभेड़हो गई।पुलिस ने कय्यूम को रुकने के लिए कहा तो उसने पुलिस.टीम पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं। पुलिस की जवाबी.कार्रवाई में कय्यूम को पैर में गोली गली और वो मौके.पर ही औंधे मुंह गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसेदबोच लिया।

एसपी सिटी का कहना है कि पकड़ा गया कय्यूम पुत्र.यासीन खानपुर लक्खी गांव का रहने वाला है। वह एकगैंग बनाकर गोकशी की घटनाओं को अंजाम देता है।गैंग रात में जंगल में प्रतिबंधित पशुओं का काटने का.काम करता है। बीते दिन भी इस गैंग ने मूंढापांडे थानाक्षेत्र के गांव मूडिया मलूकपुर में गौवंशीय पशु का कटानकिया था। तभी से पुलिस इस घटना को अंजाम देनेवालों की तलाश में जुटी थी।शुक्रवार शाम सिरसखेड़ा गांव के पास गश्त कर रहीमूंढापांडे की पुलिस टीम को सूचना मिली कि मूडिया.मलूकपुर के जंगल में गोकशी की घटना करने वाला.गैंग शिवपुरी के जंगल में है। गैंग फिर से ऐसी घटना.को अंजाम देने की फिराक में है। यह सूचना मिलते हीपुलिस की टीम शिवपुरी के जंगल में पहुंची। वहां पुलिस.की कय्युम (45 साल) से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में.कय्यूम को पैर में गोली लगी है। जबकि मूंढापांडे थाने के.निरीक्षक अपराध जितेन्द्र कुमार भी गिरने से घायल होगए। इंस्पेक्टर को भी जिला अस्पताल में एडमिट कराया.गया है।

SP सिटी ने बताया कि गैंग जंगल में प्रतिबंधित पशुओं.को काटने के बाद दुकानों पर उनका मीट बेच देता था।जिन भी दुकानों से गोमांस बेच जा रहा था उनके बारे मेंभी पुलिस पूरी जानकारी जुटा रही है।SSP सतपाल अंतिल ने इस गैंग के बाकी सदस्यों.को टीमें बनाकर अरेस्ट करने और गो.मांस बेचने वाले.दुकानदारों की अरेस्टिंग का आदेश पुलिस को दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now