गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव पलवाडा में त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं भावी प्रधान, समर्थक सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार कर रहे हैं मतदाताओं से जुड़ने के साथ गांव में हुए विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं चुनाव की घोषणा अगले साल होने की संभावना है लेकिन सोशल मीडिया पर अभी से प्रचार प्रसार शुरू हो गया है पिछली बार ग्राम पंचायत चुनाव मई 2021 में हुआ था जिसका कार्यकाल 2026 में खतम हो रहा है।
भावी प्रधान उम्मीदवार सोशल मीडिया पर जमकर कर रहे प्रचार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनावों को लेकर सोशल मीडिया पर जंग शुरू हो चुकी है गांवों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों की गतिविधियां तेज हो गई हैं संभावित उम्मीदवार फेसबुक और वॉट्सएप ग्रुप में अपनी तस्वीरों के साथ प्रचार करने में जुट गए हैं वही अभी कई संभावित उम्मीदवार खुलकर सामने न आकर वोटरों के दिलों को टटोल रहे हैं
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 में होने वाले ग्राम प्रधान चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ साथ वोटरों को भी बेसब्री से इंतज़ार है सोशल मीडिया में वर्तमान ग्राम प्रधान जहां अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों को करवाने का दावा कर रहे हैं वहीं संभावित उम्मीदवार व उनके समर्थक उनके द्वारा कराए गए कार्यों को गुणवत्ताहीन व मानक हीन बताकर जांच कराने में जुटने लगे हैं ग्राम पंचायतों में अभी आरक्षण स्पष्ट नहीं होने के कारण अधिकांश भावी प्रधान अपने पत्ते नहीं खोल पा रहे हैं
जन सेवा भारत न्यूज़ चैनल सम्पादक श्री मुहीत चौधरी




