
चोरी का मुकदमा दजे
थाना भोजपुर। ग्राम गोधी निवासी इसरायल ने पुलिस को तहरीर देकर.बताया रविवार की शाम को दीवार के सहारे कुछ लोग उसके मकान में.घुस गए और पांच क्विंटल लोहे की एंगल व दो क्विंटल एल्युमिनियम.चैनल चोरी कर लिए। अचानक पिता यासीन अली मौके पर पहुंच गए।उन्हें देखकर मोहम्मद बिलाल निवासी ग्राम मिलक गोधी मकान में से.निकाला और उन्होंने धक्का देकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी युवक सहितअज्ञात लोगों खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।




