मुरादाबाद में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नवरात्रि से पहले मंदिरों के पाससफाई, जल और विद्युतापूर्ति सुनिश्चित करने तथा मीट और मांस की दुकानोंको बंद कराने की मांग की। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन …मुरादाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने 22 सितंबर सेआरंभ होने वाले नवरात्र पर मंदिरों के पास सफाई, जल औरविद्युतापूर्ति नियमित कराने और मंदिरों के पास की मीट औरमांस की दुकानें बंद कराने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट परप्रदर्शन किया। मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भीसौंपा। महानगर संयोजक अश्वनी सूद और मंत्री अनिल कुमारकटारिया सहित राजीव ठाकुर, रजत ठाकुर, जयदेव यादव,शुभम देश भक्त, सौरभ प्रेमी, रोहित मदान, अभिनव, सुधांशु,सचिन, विकास, प्रमोद, राहुल, प्रकाश, ऋतिक आदि शामिल.रहे।




