Saturday, December 27, 2025
14.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogदरवाजे पर ई-रिक्शा खड़ा करने के.विरोध पर मारपीट, केस

दरवाजे पर ई-रिक्शा खड़ा करने के.विरोध पर मारपीट, केस

मुरादाबाद में गलशहीद थाना क्षेत्र में पड़ोसियों ने ई-रिक्शा खड़ा करने परएक युवक, उसकी पत्नी और बेटे पर हमला कर दिया। युवक इसरार नेपुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद चार भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज.किया

मुरादाबाद। गलशहीद थाना क्षेत्र में घर के दरवाजे के सामनेई-रिक्शा खड़ा करने का विरोध करने पर दबंग पड़ोसियोंने युवक, उसकी पत्नी और बेटे को मारपीट कर घायल करदिया। शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों केखिलाफ केस दर्ज किया है। चारों आरोपी सगे भाई हैं। थाना.गलशहीद के पक्की सराय निवासी इसरार ने पुलिस को तहरीर.देकर बताया कि सोमवार दोपहर करीब तीन बजे पड़ोसीसबदर ने उसके घर के सामने जबरन ई-रिक्शा खड़ा करके घरका रास्ता रोक दिया। पीड़ित के अनुसार उसने ई-रिक्शा हटानेको कहा तो सबदर और उसके भाइयों ने गाली गलौज करनीशुरू कर दी।गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडा लेकरइसरार के ऊपर हमला बोल दिया। उसके साथ बुरी तरह.मारपीट की जिससे वह बेसुध हो गया। इसरार की चीख.पुकार.सुनकर बेटा अदनान और पत्नी जहांआरा बचाने पहुंचे तोआरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। एसओ गलशहीदपवन कुमार ने बताया कि घायल इसरार की तहरीर के आधारपर आरोपी सबदर, उसके भाई अफसर, अनवर व सरवर केखिलाफ मारपीट, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में.केस दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now