12 सितंबर को एक घरेलू विवाद के चलते नगर में दो पक्षों के बीच मारपीटहो गई। पीड़ित ने अपने भाई पर चाकू से हमला करने का आरोप लगातेहुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामलादर्ज…नगर में 12 सितंबर को घरेलू विवाद में दो पक्षों में मारपीट होगई थी। जिसमें पीड़ित ने भाई पर चाकू से हमला कर घायलकरने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी।पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।नगर की रहने रहने वाली रिहाना ने पुलिस को दिए शिकायतपत्र में बताया कि बीते 12 सितंबर को चचेरे भाई भूरा,इरशाद, अबरार, दिलशाद ने रंजिशन घर में घुस कर भाई परचाकू से हमला कर घायल कर दिया था। पीड़ित की शिकायतपर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है




