Saturday, December 27, 2025
21.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमिलेगा पानी की समस्या से छुटकारा

मिलेगा पानी की समस्या से छुटकारा

मुरादाबाद के नया मुरादाबाद 16 बी कालोनी में पीने के पानी की समस्या कसमाधान किया जाएगा। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा नलकूप लगानेके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। स्थानीय निवासियों की मांग पर …मुरादाबाद। नया मुरादाबाद 16 बी के लोगों को पीने की पानी.की समस्या से निजात मिलने वाली है। मुरादाबाद विकास.प्राधिकरण द्वारा कालोनी में नलकूप लगाया जाएगा। टेंडरकी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जल्द ही पानी की समस्यासे निजात मिल जाएगी। मझोला थाने से चंद कदमों की दूरीपर स्थित नया मुरादाबाद 16 बी कालोनी में रहने वाले लोगपीने के पानी की समस्या से आए दिन परेशान होते रहते थे।पिछले दिनों मोटर फुंकने से तीन दिनों तक लोगों को बूंद-बूंदपानी के लिए तरसना पड़ा था। स्थानीय लोगों की शिकायतपर उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर समस्या का समाधानकराया गया था।कालोनी में रहने वाले नवीन गोयल, विद्या देवी, विपिन, देवकुमार आदि ने नलकूप लगाए जाने की मांग की थी। इसकेबाद ही उपाध्यक्ष के द्वारा समस्या को गंभीरता से लेते हुएनलकूप लगाए जाने के निर्देश दिए। एमडीए उपाध्यक्ष ने.बताया कि नलकूप लगाए जाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया कीजा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now