मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि.उसकी 15 वर्षीय बेटी 14 सितंबर को घर से बिना बताए लापता हो गई।महिला का आरोप है कि एक युवक ने उसकी बेटी को बहलाकर अगवा करलिया है।…मुरादाबाद। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली.महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी छोटीबेटी 15 साल की है। महिला के अनुसार बीते 14 सतंबर कोदोपहर करीब एक बजे बेटी घर से बिना बताए निकली औरलापता हो गई। आरोप लगाया कि कोई युवक उसकी बेटी को.बहला.फुसला कर अगवा कर ले गया है। एसएचओ पाकबड़ा.योगेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। किशोरी की सकुशलबरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।




