मुरादाबाद में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइनट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को.गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति से 1 करोड़64 लाख 96 हजार 474 रुपये की धोखाधड़ी की थी।पुलिस ने आरोपियों से धोखाधड़ी में इस्तेमाल किया गयामोबाइल फोन और 5,350 रुपए नकद बरामद किए हैं।थाना गलशहीद क्षेत्र के एक व्यक्ति ने साइबर क्राइमथाने में शिकायत दर्ज कराई थी। दिल्ली की जियानाअरोड़ा नाम की महिला ने व्हाट्सऐप पर संपर्क कर उसेट्रेडिंग में अच्छे मुनाफे का लालच दिया। आरोपी ने एक.लिंक भेजकर पीड़ित का आईडी और पासवर्ड बनवाया।इसके बाद पीड़ित से 13 अलग-अलग बैंक खातों मेंराशि ट्रांसफर करवा ली गई।गिरफ्तार आरोपियों में नाजिम अली और खिलाफतशामिल हैं। नाजिम अली मुरादाबाद के मियां कॉलोनी.करुला का रहने वाला है। खिलाफत उत्तराखंड के.उधमसिंह नगर के जसपुर का निवासी है।

पुलिस ने तकनी.की संसाधनों की मदद से जांच कीऔर मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर.लिया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसीभी अनजान लिंक या कॉल पर भरोसा न करें। साथ ही.संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।




