
तस्वीर आरोपी बिल्डर अनिल तोमर की है।मुरादाबाद के एक बिल्डर के खिलाफ चंदौसी में FIR हुईहै। बिल्डर पर आरोप है कि उसने 27 लाख रुपए लेनेके बाद भी पीड़ित को फ्लैट नहीं दिया। फ्लैट मांगने परजान से मारने की धमकी दी और गालियां देकर भगादिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दीहै। मामले में 2 अन्य को आरोपी बनाया गया है। उधर,मामले को मैनेज करने के लिए बिल्डर की ओर से भीएक क्रॉस एफआईआर बिलारी थाने में दर्ज करा दी गईहै।संभल में मोहल्ला ठेर निवासी अमित सिंह ने संभलकी चंदौसी कोतवाली में 16 जुलाई को संजय रस्तोगी,विशाल रस्तोगी और अनिल तोमर के खिलाफ FIR दर्जकराई थी। इसमें उन्होंने कहा था कि चंदौसी में संजीवनी.वाटिका निवासी संजय रस्तोगी और विशाल रस्तोगी नेउनसे 16 लाख रुपए उधार लिए थे। आरोपी रिश्ते में.उसके फुफेरे भाई लगते हैं।
अमित ने कहा कि इसके अलावा उसने संजय रस्तोगीऔर विशाल रस्तोगी के कहने पर और इन्हीं के विश्वासपर मुरादाबाद की इलेविन ऑर्चिड सोसाइटी में रहनेवाले बिल्डर अनिल तोमर को 27 लाख रुपए दिए थे।पीड़ित ने कहा कि अनिल तोमर ने अपनी सोसाइटी मेंफ्लैट देने के बहाने ये रकम ली थी।लेकिन रकम लेने के बाद भी अनिल तोमर ने पीड़ितको फ्लैट नहीं दिया। पीड़ित ने कहा कि फ्लैट मांगनेपर अनिल तोमर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित ने कहा कि इस मामले में उन्होंने अपनी रकम.संजय और विशाल रस्तोगी से वापस मांगी, लेकिनउन्होंने रकम देने से इंकार कर दिया। ये दोनों पहलेमुरादाबाद में रहते थे इसलिए बिल्डर अनिल तोमर केपरिचित हैं।चंदौसी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिसकी टीम इलेवन ऑर्चिड सोसाइटी भी पहुंच चुकी है। इसबीच बिल्डर अनिल तोमर की ओर से एक एफआईआरबिलारी थाने में दर्ज करा दी गई है। जिसमें लूटपाट करने..का आरोप है।




