SSP ने क्राइम कंट्रोल में नाकाम COठाकुरद्वारा को हटाया: मुरादाबाद में 3थाना प्रभारियों का कार्य क्षेत्र भी बदला;गोकशी-महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस

ठाकुरद्वारा सर्किल से हटाए गए डिप्टी एसपी गौरव त्रिपाठी ।मुरादाबाद के SSP सतपाल अंतिल ने क्राइम कंट्रोलमें नाकाम ठाकुरद्वारा सर्किल के सीओ गौरव त्रिपाठीसे सर्किल छीनकर उन्हें पुलिस ऑफिस से अटैच करदिया है। डिप्टी एसपी गौरव को लेकर लगातार शिकायतें.सामने आ रही थीं।इसके अलावा SSP ने जिले के तीन थाना प्रभारियों केकार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया है। ठाकुरद्वारा के SHOजसपाल सिंह ग्वाल को ठाकुरद्वारा से हटाकर इसी पदपर कुंदरकी भेजा गया है। जबकि छजलैट के थानाप्रभारी संजय कुमार पांचाल को ठाकुरद्वारा का SHOबनाकर भेजा गया है। कुंदरकी के थाना प्रभारी प्रदीप.कुमार को अब छजलैट थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।





