
मुरादाबाद के कुंदरकी कस्बे में आम के बाग में युवक की लाश पड़ी.मिली है, जिसके सिर में गोली मारी गई थी।मुरादाबाद के कुंदरकी कस्बे में एक युवक की लाश बागमें पड़ी मिली है। लाश के पास में ही तमंचा पड़ा हुआथा। जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक नेआत्महत्या की है। लेकिन पुलिस अभी किसी नतीजे पर.नहीं पहुंची है। छानबीन करने के लिए फॉरेंसिक टीम कोभी मौके पर बुलाया गया |कुंदरकी कस्बे के मोहल्ला कायस्थान निवासी अजीम.कस्बे में ही सैलून चलाता था। बुधवार सुबह करीब 10बजे कस्बे के पास आम के बाग में एक युवक की लाशपड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके.पर जाकर पड़ताल की तो पता चला कि युवक के सिर मेंगोली लगी थी।

तस्वीर मृतक अजीम की है।
गोली एकदम कनपटी से सटाकर मारी गई थी। लाश के.पास में ही तमंचा भी पड़ा था। पुलिस ने आसपास के.लोगों को मौके पर बुलाया तो मृतक की शिनाख्त अजीम.के रूप में हुई। पुलिस ने फिलहाल शव को पंचनामाभरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




