बहजोई में कार की टक्कर के बाद आठ वर्षीय गुंजन कार के अंदर जा गिरी। इसके बाद चालक दूर तक ले जाकर उसे रजपुरा मार्ग पर बीच सड़क पर छोड़ गया। इस दौरान दूसरी ओर से आए डंपर ने बच्ची को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बच्ची का फाइल फोटो – फोटो :
संभल के बहजोई में टक्कर लगने के बाद कार के अंदर गिरी आठ वर्षीय छात्रा गुंजन को कार चालक दूर तक साथ ले गया और आगे रजपुरा मार्ग पर सड़क पर छोड़ दिया। इस बीच दूसरी ओर से आए डंपर से कुचल कर छात्रा की मौत हो गई। वहीं छात्रा को गोद में लेकर जा रही ममेरी बहन कार की टक्कर से घायल हो गई, उसके मुरादाबाद रेफर किया गया है। हादसा संभल मार्ग पर अतारसी गांव के पास शाम करीब सात बजे हुआ।
छात्रा के गांव अतरासी निवासी तहेरे मामा प्रेमपाल ने बताया कि गुंजन करीब दो साल से गांव अतरासी स्थित अपनी ननिहाल में रह रही थी। वह जिला मुरादाबाद के थाना बिलारी के गांव देवरी की रहने वाली थी। गुंजन की नानी का घर अतरासी में रोड किनारे ही है। शाम सात बजे ममेरी बहन ललतेश छात्रा गुंजन को गोद में लेकर परचून की दुकान से सामान खरीदने जा रही थी। तभी अचानक पीछे से आई एक कार ने उनको टक्कर मार दी। इससे ललतेश एक तरफ जमीन पर जा गिरी और घायल हो गई। वहीं, दूसरी ओर तेज टक्कर लगने से गुंजन किसी तरह कार खिड़की से कार के अंदर जा गिरी।इसके बाद कार चालक गुंजन को अपने साथ कार में ले गया और बहजोई-रजपुरा मार्ग स्थित फरीदपुर चौराहे के निकट छोड़ कर भाग गया। इस बीच एक डंपर ने गुंजन को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर देखा, तब तक गुंजन दम तोड़ चुकी थी।
मामा ने बताया कि परिजन ललतेश को उपचार के लिए संभल के निजी अस्पताल ले गए। वहां से ललतेश को मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच-पड़ताल की। प्रभारी इंस्पेक्टर हरीश कुमार के मुताबिक बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।ग्रामीणों ने की डंपर चालक की पिटाईप्रेमपाल के मुताबिक फरीदपुर चौराहे के निकट डंपर से कुचलने की घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने डंपर चालक को पकड़ लिया और पिटाई लगाई। वहीं, डंपर चालक किसी तरह ग्रामीणों की पकड़ से निकलकर भाग गया।
कार का पीछा करने पर फरीदपुर चौराहे के पास मृत मिली छात्राप्रेमपाल के मुताबिक अतरासी में टक्कर लगने से जब गुंजन कार में जा घुसी, तो कार सवार उसे अपने साथ ले गया। बाद में जब तलाश करते हुए कार का पीछा किया, तब तक कार सवार गुंजन को फरीदपुर चौराहे पर छोड़कर भाग गया। इस बीच निकट से आ रहे डंपर ने गुंजन को कुचल दिया। मौके पर गए, तब तक गुंजन दम तोड़ चुकी थी।




