Sunday, December 28, 2025
9.1 C
Delhi
Sunday, December 28, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद 8वीं की छात्रा माहेनूर बनी एक दिन कीBSA: मुरादाबाद में मिशन...

मुरादाबाद 8वीं की छात्रा माहेनूर बनी एक दिन कीBSA: मुरादाबाद में मिशन शक्ति के तहतनारी सशक्तिकरण का विशेष अभियान

मुरादाबाद में 8वीं कक्षा की माहेनूर बनी एक दिन के लिए बीएसए ।जिले में आयोजित “मिशन शक्ति” कार्यक्रम के तहतबच्चों, विशेषकर बालिकाओं के सशक्तिकरण का एक.प्रेरणादायक दृश्य सामने आया। दांग स्कूल की कक्षा 8की छात्रा माहेनूर को इस कार्यक्रम के दौरान एक दिनके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कीजिम्मेदारी सौंपी गई।माहेनूर ने बीएसए कार्यालय में अधिकारी की कुर्सी परबैठकर कार्यभार संभाला, जबकि वास्तविक बीएसएश्री विमलेश कुमार उनके बगल वाली कुर्सी पर बैठकरअपने कार्यों का संचालन करते रहे। यह दृश्य सभी केलिए भावुक और प्रेरणादायक था।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास और शिक्षाके प्रति जागरूकता बढ़ाना था, ताकि वे यह समझ सकेंकि पढ़-लिखकर वे भी भविष्य में उच्च पदों तक पहुँच.सकती हैं। यह क्षण सभी अधिकारियों, शिक्षकों औरउपस्थित जनसमूह के लिए गर्व और उत्साह से भरा रहा।इस अवसर पर बीएसए सहित सभी खंड शिक्षाअधिकारी भी मौजूद रहे । माहेनूर की मुस्कान औरआत्मविश्वास ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।इस विशेष पहल ने यह संदेश दिया कि छोटे-छोटे प्रयासोंसे भी बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता और आत्मबल को.बढ़ाया जा सकता है।कार्यक्रम में माहेनूर ने कहा, “इतने बड़े अधिकारी कीकुर्सी पर बैठना मेरे लिए बेहद रोमांचक अनुभव था।यह पल मेरे जीवन का यादगार क्षण बन गया है। अबमैं अपनी पढ़ाई में पूरी मेहनत करूंगी ताकि भविष्यमें सिर्फ एक दिन के लिए नहीं, बल्कि हमेशा के लिएअफसर बन सकूं।”

उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि इस तरह की गतिविधियांबच्चों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हेंसमाज और शिक्षा के महत्व को भी समझने का अवसरदेती हैं। माहेनूर की तस्वीरें सोशल मीडिया और स्थानीयसमुदाय में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इसे देखकर अन्यबच्चों में भी उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now