जनपद हापुड़/इकरा पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को विदाई समारोह आयोजित कर दी गई भावभीनी विदाई
गढ़मुक्तेश्वर तहसील के सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव गंगाधरपुर उर्फ बक्सर में शिक्षा के मंदिर के रूप में अग्रणीय संस्था इकरा पब्लिक स्कूल मेंकक्षा 8 का शिक्षा सत्र समापन कर जाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई।बता दें कि सिंभावली ब्लॉक के गांव गंगाधरपुर उर्फ बक्सर में स्थित शिक्षा के मंदिर के रूप में अग्रणीय संस्था इकरा पब्लिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले कक्षा 8 के छात्रों के द्वारा अपना शिक्षण सत्र पूर्ण कर स्कूल से विदाई लेने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षा 7 के छात्र-छात्राओं एवं स्कूली स्टाफ ने विदाई समारोह आयोजित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कक्षा 8 के सभी छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर छात्र शुभम, रूमानिया, कार्तिक,गौरी, लक्ष्मी, जोया,दक्ष, दीपांशु,अंकित मेहजबान, एवं स्कूली स्टाफ से शिक्षिका सोनिया, आंचल, गुंजन, गजाला, दर्शिका आजमी, प्रधानाध्यापिका शबाना खातून सहित समस्त स्कूली स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
