Saturday, December 27, 2025
21.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogउत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़हापुड़ में चिकित्सकों के एक दल ने एक...

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़हापुड़ में चिकित्सकों के एक दल ने एक 40 वर्षीय नशेड़ी के पेट से आपरेशन करके 29 स्टील की चम्मच, 19 टूथ ब्रश, दो नुकिले पेन निकले है

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़
हापुड़ में चिकित्सकों के एक दल ने एक 40 वर्षीय नशेड़ी के पेट से आपरेशन करके 29 स्टील की चम्मच, 19 टूथ ब्रश, दो नुकिले पेन निकले है। नशेड़ी के पेट में यह सब देखकर चिकित्सकों का दल भी भौचक्का रह गया। यह मामला हापुड़ में स्थित देवनंदिनी हास्पिटल का है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के रहने वाले एक युवक सचिन नशे का आदि था। सचिन के परिवारजन सचिन की आदतों से परेशान थे। परिवार ने सचिन को नशा मुक्ति केंद्र बुलंदशहर में भर्ती करा दिया। सचिन परिवार की इन बातों से नाराज था। नशे में गुस्साएं सचिन ने नशा मुक्ति केंद्र पर चम्मच, टूथ ब्रथ आदि खाना शुरु कर दिया।

जब सचिन के पेट में तेज दर्द हुआ तो उसे हापुड़ के देव नंदिनी अस्पताल लाया गया। जहां युवक का अल्ट्रासाउंड अन्य चेकअप किया गया तो चिकित्सक सचिन के पेट में यह सब देखकर भौंचक्का रह गए और उन्होंने तुरंत आपरेशन का निर्णय लिया।चिकित्सकों के दल का नेतृत्व देव नंदिनी हास्पिटल के चेयरमैन व मशहूर सर्जन डा.श्याम कुमार ने किया। उनकी अगुवाई में चिकित्सकों के दल ने सचिन का आपरेशन किया और 29 स्टील की चम्मच, 19 टूथ ब्रश व दो नुकीले बाल पेन निकाले। फिलहाल मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य है और उसे घर भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now